
नितिन@रायगढ़। स्टेशन के अंदर संचालित दुकानदारों के द्वारा रेल यात्रियों से एमआरपी रेट से अधिक पैसा लेने का मामला फिर एक बार फिर प्रकाश में आया है।
स्टेशन आए यात्रियों ने बताया की यहां पीने के पानी की बोतल को फ्रिज में ठंडा कर देने के नाम पर दुकानदार ग्राहकों से 5 से 10 रुपए ज्यादा मांग रहे हैं। एमआरपी रेट में पैसे देने पर दुकानदार ग्राहकों को गर्म पानी की बोतल पकड़ा रहे हैं। इस बात की सूचना मिलने पर मीडियाकर्मी ने मुख्य स्टेशन प्रबंधक से बात की और रेल यात्रियों की समस्याएं बताई। इस पर प्रबंधक राउत ने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हे अभी इस मामले की जानकारी मिली है। अगर कोई दुकानदार एमआरपी रेट से अधिक मूल्य में समान बेच रहा है तो यह गलत है। ऐसी परिस्थितियों में ग्राहक दुकानदार से समान न खरीदें। और उन्हे सूचना दें ताकि वो समय रहते उचित कार्यवाही कर सकें।