देश - विदेश

Shopkeeper And His Sons Beat Up Dalit girl: दलित लड़की ने गलती से हाथ छू लिया, तो बेटों के साथ मिलकर पीटा, दुकानदार की दबंगई

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में दलित लड़की के साथ छुआछूत को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. यहां दलित परिवार की लड़की गांव की दुकान में सामान खरीदने गई थी. इस दौरान उसने गलती से दुकानदार के हाथ को छू लिया. बस इसी बात पर बवाल खड़ा हो गया. मामला बाड़ी उपखंड के सदर थाना क्षेत्र में नकसौदा गांव का है.

आरोपी दबंग ने अपने बेटों के साथ मिलकर पहले दलित बालिका की पिटाई की और उसके बाद पीड़िता की बड़ी बहन जब उसे बचाने आई तो उससे भी मारपीट की. मारपीट की घटना में घायल दोनों बहनों को बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

पुलिस पर लगाया आरोप

पीड़ित दलित परिवार के मुखिया का कहना है कि उन्होंने बाड़ी सदर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. मामला 8 मई का है. 6 दिन बीतने के बाद अब पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी उनसे मामले में राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे हैं. ऐसा नहीं करने पर उनको गांव से पलायन करने पर मजबूर किया जा रहा है.

बाड़ी सदर थाना के हेड कॉन्स्टेबल जसराम ने बताया कि एक केस दर्ज हुआ हैं, जिसमें आईपीसी की धारा 323, 341, 354, 504, 506, 379 और हरिजन एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है

Related Articles

Back to top button