छत्तीसगढ़क्राईम

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में गोलीकांड : पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

जशपुर। जिले के एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की नियत से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। विरोध करने पर बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। अब पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हासिल हुई है। वारदात को अंजाम देने वाले 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्य आरोपी  अभी फरार बताया गया है। जो कि  इलाके का पुराना बदमाश हैं।


बता दें कि, बटईकेला गांव में मौजूद एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में लूट के इरादे से पहुंचे बदमाशों ने एक महिला को गोली मार दी। जिसके बाद पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया।

इस बीच मुखबीर से मिली सूचना पर सायबर सेल के सहयोग से आरोपियों के सारे डाट को कनेक्ट करते हुये पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। घटना में शामिल आरोपियों में से 1 रातू राम पुलिस के गिरफ्त में है वहीं दूसरा कुख्यात फरार रवि उरांव की सरगर्मी से तलाश जारी है।


 आरोपियों के खिलाफ थाना कांसाबेल में धारा 309 (5), 332 (ख), 109, 103 एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। आईजी सरगुजा रेंज अंकित गर्ग द्वारा कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम के लिए नगद ईनाम की घोषणा की गई है।

Related Articles

Back to top button