बीजेपी नेता असीम राय को गोली मारने वाला शूटर गिरफ्तार, पिस्टल सप्लाई करने वाला भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

कांकेर। भाजपा जिला उपाध्यक्ष असीम राय की हत्या करने वाला शूटर विकासदार को पुलिस ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर से गिरफ्तार किया है. आज उसे प्रेस कॉफ्रेंस के वक्त उसे प्रस्तुत किया गया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल 7.65 एमएम पिस्टल, 2 मैग्जीन एवं 8 नग राउण्ड को गोपी दास के घर से पैरावट में बरामद किए. वहीं शूटर विकास तालुकदार को पिस्टल सप्लाई करने वाले आरोपी सोनू साहू को दंतेवाडा से गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे गए 2 नग पिस्टल, 2 मैग्जीन एवं 30 राउण्ड बरामद किए. विकास तालुकदार से पूछताछ के दौरान इस हत्या से जुड़ी और भी कई बातों का मामले का खुलासा हो सकता है. हत्याकांड में शामिल कुछ और नाम भी सामने आ सकते हैं. अब तक पुलिस ने बीजेपी नेता असीम राय की हत्या के मामले में कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें तीन मुख्य आरोपियों के साथ हत्या का षणयंत्र रचने वाले आरोपी शामिल हैं.
बता दें कि 7 जनवरी को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और बीजेपी जिला इकाई के उपाध्यक्ष असीम राय की बाजार पारा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में लगातार पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. राजनीति षड्यंत्र और निजी दुश्मनी के चलते गिरफ्तार आरोपियों में से मुख्य तीन ने हत्या की पूरी साजिश रचकर बीजेपी नेता को मौत के घाट उतार दिया. प्रदेश में इस हाई प्रोफाइल मर्डर की चर्चा होने लगी. विकास की गिरफ्तारी से दो दिन पहले पुलिस इस मामले में 11 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है.