मार्क जुकरबर्ग की सिक्योरिटी पर चौंकाने वाला खुलासा,जानिए तीन साल में कितने करोड़ों डॉलर हुए खर्च

नई दिल्ली। मेटा (meta) ने पिछले तीन साल में सीईओ मार्क जुकरबर्ग की पर्सनल सिक्योरिटी पर 40 मिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च किए हैं. जबकि जुकरबर्ग के परिवार की ओर से संचालित फाउंडेशन ने उन समूहों को लाखों डॉलर का दान भी दिया है, जो ‘पुलिस को बदनाम’ करना चाहते हैं और ये एंटी पुलिस ग्रुप हैं. यह दावा द न्यूयॉर्क पोस्ट की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट में किया गया है.
कंपनी की फरवरी फाइलिंग में कहा गया है कि सीजेडआई ने मार्क जुकरबर्ग की पर्सनल सिक्योरिटी पर अपना खर्च 4 मिलियन डॉलर बढ़ा दिया है. 2023 में, मेटा सीईओ की पर्सनल सिक्योरिटी की लागत 14 मिलियन डॉलर थी. वहीं पिछले साल यह 10 मिलियन डॉलर थी. कंपनी ने कहा कि मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा पर खर्च उनकी स्थिति और मेटा के कारण बढ़ाया गया है.
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि जुकरबर्ग ने बिना किसी बोनस भुगतान, इक्विटी गिफ्ट और किसी अन्य मुआवजे के सालाना वेतन में केवल एक डॉलर रिसीव करने का रिक्वेस्ट किया है. गौरतलब है कि कथित तौर पर मेटा ने मार्क जुकरबर्ग, चैन और उनकी बेटियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा पैकेज 2021 में करीब 27 मिलियन डॉलर तय किया था.
किस एंटी पुलिस ग्रुप को कितना दान
इस रिपोर्ट का दावा है कि 2020 के बाद से, DefundPolice.org के पीछे के संगठन, पॉलिसीलिंक को चैन जुकरबर्ग इनिशिएटिव से 3 मिलियन डॉलर का दान मिला है. यह संगठन पुलिस विरोधी है. इसके अलावा, मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी Pricilla Chan की सीजेडआई ने ‘सॉलिडेयर’ नामक एक अन्य एंटी कॉर्प ग्रुप को 2.5 मिलियन डॉलर की सहायता की भी पेशकश की है.