संदेश गुप्ता @धमतरी। (Accident) जिले में जहा सड़को की हालत बद से बत्तर है। वही आंख मूंदे से बैठे है कागजी जनता के रखवाले सिर्फ कागजी बाते करते हैं। भाषण और कार्य जमीनी स्तर पर शून्य है।
एक मासूम ने शनिवार को घटिया सड़कों और बेलगाम वाहन का परिणाम अपनी जान दे कर अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम कोलियारी के पास चुकाया। वहीं आज सोमवार लगभग अल सुबह दूसरी छात्रा ने बीरेझर थाना छेत्र के ग्राम दरभंगा के पास अपनी जान दे कर चुकाया।
3 दिन 2 मौते
सड़को पर बेधड़क दौड़ती मौत ने जिसकी बलि लेनी थी ले ली. पर कब तलक यह चलता रहेगा। आखिर कब बाईपास बनकर तैयार होगा। खस्ता हाल सड़के और एनएच पर दौड़ती गाड़ियों की स्पीड पर कब लगाम लगेगीय़ कब तक मुफ्त के राशन और भाषण से काम चलता रहेगा। विज्ञान और इंजीनियरों का ज्ञान इतना बढ़ चुका है कि इन सभी का हल हमारे देश में हैं। पर भ्रष्टाचार का विकल्प कब तैयार होगा या जनसंख्या घटाने का यही फार्मूला चलता रहेगा।