मुस्लिम पक्ष को SC से झटका, पूजा की इजाजत देने वाले फैसले पर तत्काल सुनवाई से इनकार

नई दिल्ली। वाराणसी की जिला अदालत के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद के सीलबंद तहखाने के ‘व्यास का तहखाना’ में रात को कड़ी सुरक्षा के बीच पूजा-अर्चना की गई है.सुप्रीम कोर्ट ने पूजा की इजाजत देने वाले आदेश के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है. शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है.
बता दें कि मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी कोर्ट द्वारा ज्ञानवापी परिसर के व्यास तहखाने के अंदर पूजा की अनुमति देने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. समिति ने गुरुवार को देर रात अवकाश पंजीयक से संपर्क किया और आदेश के रातों रात निष्पादन के कारण तत्काल सूची की मांग की.
‘व्यासजी के वजुखाने’ की पूजा में व्यास परिवार हुआ शामिल
ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में ‘व्यासजी के वजुखाने’ की पूजा में व्यास परिवार शामिल हुआ. रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर पूजा शुरू हुई. वहां गंगा जल से शुद्धिकरण के बाद शुरू पूजा हुई.