रायपुर

CG के कंपनी में बड़ी कार्यवाही, प्लास्टो के नाम पर बेचे जा रहे थे टैंक, कंपनी हुई सील

रायपुर। (CG) आरसी प्लास्टो टैंक एंड पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड टैंक की कंपनी mangalvar पर बड़ी कार्यवाही की गई। नक़ल कर रही कंपनी की लगातार शिकायत मिल रही थी। रायपुर  की एक कंपनी में श्री प्लोस्टो के नाम से टैंक बेचे जा रहे है, जो की प्लास्टो की तरह लिखा जाता है। 

कंपनी आरसी प्लास्टो टैंक एंड पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड के रजिस्टर्ड व्यापर चिन्ह और रजिस्टर्ड कॉपीराइट स्टाइल का उपयोग कर श्री प्लोस्टो के नाम से प्लास्टिक टैंक मार्केट में बेचे जा रहे  हैं। (CG) इसके बाद आर सी प्लास्टो टैंक एंड पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड के लीगल एडवाइज़र नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता आशीष विश्वकर्मा के द्वारा दिल्ली कोर्ट में वाद दायर किया गया।

Afghanistan: वतन लौटे 120 भारतीय, भारतीय वायुसेना का C-17 विमान जामनगर में लैंड, माला पहनाकर स्वागत, नागरिकों ने लगाए भारत माता जय के नारे

(CG) दिल्ली कोर्ट के द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर श्रेया वेदान्तिका मेहरा ने लोकल पुलिस के सहयोग से कंपनी के परिसर में पहुंच कर कार्यवाही कर टैंक जब्त की। लोकल कमिश्नर की कार्यवाही में मिला की वहां पर आरसी प्लास्टो टैंक एंड पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड का रजिस्टर्ड व्यापर चिन्ह और रजिस्टर्ड कॉपीराइट का उपयोग कर प्लोस्टो नाम से टैंक बेचा जा रहा है। जिसमे लोकल कमिश्नर के द्वारा सर्च एंड सीज़र कर मॉल सील किया गया।

Related Articles

Back to top button