मुंबई। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई में अमरावती सांसद नवनीत राणा के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और हनुमान चालीसा को लेकर विवाद के बीच बैरिकेड्स तोड़ दिए। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने पर राणाओं को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।
मुंबई पुलिस ने शुक्रवार, 22 अप्रैल को सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को एक नोटिस जारी किया, जब दंपति ने कहा था कि वे मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
दंपति को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 149 के तहत नोटिस भेजा गया था।