छत्तीसगढ़रायगढ़

काली के पोस्टर पर भड़की शिवसेना, निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ कराई कोतवाली में एफआईआर

नितिन@रायगढ। काली वेब डॉकमेंट्री के पोस्टर पर माँ काली को सिगरेट पीते दर्शाया गया है जिसके खिलाफ हिन्दुओ में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। शिव सेना ने वेब डॉकमेंट्री के निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ कोतवाली में आवेदन देकर एफआईआर करने की मांग की है साथ ही फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी शिव सेना ने की है।

शिव सेना के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विमल महंत व रायगढ़ ज़िला अध्यक्ष अमित विश्वास के नेतृत्व में शिव सैनिक कोतवाली पंहुच कर वेब डॉकमेंट्री के निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ कोतवाली में आवेदन देकर एफआईआर करने की मांग की है। अमित विश्वास ने कहा कि देवी माँ काली को एक वेबसिरिज “काली”के पोस्टर में सिंगरेट पीते दिखाया गया जो हिन्दू देवी देवताओ का अपमान है, एवं हिंदुओ के भावनाओं के साथ खिलवाड़ है हमारी आस्था पर आघात है। इस पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. साथ ही निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ जुर्म दर्ज किया जाना चाहिए। देखने मे आ रहा है कि लगातार हिन्दू देवी देवताओं का साजिशपूर्ण तरीके से अपमान किया जा रहा है। ये हिंदुस्थान है और यहां इस तरह का कृत्य शिव सेना कतई बर्दाश्त नही करेगी।

इस अवसर पर उमेश श्रीवास, विजय लकड़ा, विजय महंत, रिक्की विश्वास,अशोक मेश्राम, प्रकाश ठाकुर, अंकित सराफ सहित अन्य शिव सैनिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button