शिव सेना जिलाध्यक्ष चला रहा था महादेव सट्टा, प्रॉपर्टी डीलिंग की आड़ में चल रहा ऑनलाइन जुआ

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की नंदिनी पुलिस ने महादेव सट्टा एप के संचालक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शिव सेना भिलाई के जिला अध्यक्ष आकाश राजपूत और उसका साथी धर्मेंद्र निर्मलकर शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, ये दोनों प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर ऑनलाइन सट्टा का पैसा खपा रहे थे।
एसीसीयू प्रभारी डीएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से म्यूल अकाउंट मिले हैं, जिनमें ठगी के पैसों का लेन-देन होता था। ऑनलाइन सट्टा से प्राप्त रकम को ये अलग-अलग खातों के जरिए निकालते और प्रॉपर्टी डीलिंग का पैसा बताकर छुपाते थे। धर्मेंद्र निर्मलकर का एचडीएफसी बैंक में अकाउंट पाया गया, जिसमें साइबर फ्रॉड का लेन-देन हुआ था।
धर्मेंद्र निर्मलकर ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपना अकाउंट शिवसेना भिलाई के जिलाध्यक्ष आकाश राजपूत को दिया था। इस खाते में ऑनलाइन सट्टा से जुड़ी राशि भी जमा हुई थी। धर्मेंद्र ने यह जानते हुए भी अकाउंट दिया कि उसका उपयोग गलत काम के लिए हो रहा है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
आकाश राजपूत मौर्या कंस्ट्रक्शन में काम करता था, जहां के संचालक चंद्रकांत मौर्या ने बताया कि आकाश काम पर कम आता था और छुट्टियां ज्यादा लेता था। उनके अनुसार आकाश का नेतागिरी से जुड़ा होना ही इसका कारण था। साथ ही सुपेला पुलिस ने भी म्यूल अकाउंट के जरिए धोखाधड़ी करने वाले सुधीर साव को गिरफ्तार किया है। सुधीर साव ने अपने जीजा के बैंक खाते का दुरुपयोग कर 30,000 रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।