
देवभोग… आज दोपहर करीब डेढ़ बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, ज़ब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित सड़क किनारे पलट गई..ट्रक ने पहले एक दुपहिया वाहन चालक को भी ठोका, उसके बाद रोड किनारे जाकर खुद पलट गई.. हालांकि इस सड़क हादसे में दुपहिया वाहन चालक को मामूली चोटे आई है.. जबकि दुपहिया वाहन के पीछे का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है.. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था.. वहीं इस हादसे में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है..
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक सी जी 04 एलएस 0237 किराना सामान लेकर ओड़िसा की तरफ जा रहीं थी.. इसी बीच सुपेबेड़ा निवासी खीरसिंग नागेश अपनी दुपहिया वाहन क्रमांक सीजी 23 एफ 8679 में सवार होकर बाजार से अपने घर की तरफ लौट रहा था.. इसी बीच खीरसिंग ने देखा कि सम्बन्धित ट्रक का चालक वाहन को अनियंत्रित और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सड़क के किनारे की और लाने का प्रयास कर रहा है.. जैसे ही खीरसिंग को लगा कि वाहन उसकी और बढ़ रहा है.. उसने कूदकर अपनी जान बचाई.. हालांकि इसमें खीरसिंग को मामूली चोटे भी आई है.. ग्रामीणों के मुताबिक ट्रक पलटने के बाद चालक ग्रामीणों से दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की भी कोशिश कर रहा था.. बहरहाल सुचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को सड़क से हटवा दिया है.. वहीं पुलिस ट्रक चालक और हादसे में चोटिल युवक को लेकर रवाना हो गई है.. ट्रक के पलटने के बाद किराना सामान सड़क पर बिखरा पड़ा है…