मुंबई में शिल्पा शिरोडकर की कार का बस से एक्सीडेंट, कंपनी पर जिम्मेदारी न लेने का आरोप

मुंबई। बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर के साथ बड़ा हादसा हो गया। 13 अगस्त को उनकी कार को पीछे से एक बस ने टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया।

सौभाग्य से इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। घटना के बाद शिल्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्षतिग्रस्त कार और बस की तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा कि यह बस सिटीफ्लो कंपनी की थी, लेकिन मुंबई ऑफिस के प्रतिनिधि योगेश कदम और विलास मनकोटे ने कहा कि यह ड्राइवर की जिम्मेदारी है, कंपनी की नहीं। शिल्पा ने सवाल उठाया कि एक ड्राइवर कितना कमा सकता है और कंपनी इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है।
उन्होंने मुंबई पुलिस का आभार जताया, जिन्होंने बिना परेशानी शिकायत दर्ज कराने में मदद की। साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी इस घटना की कोई जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रही है। उन्होंने राहत जताई कि उनका स्टाफ सुरक्षित है, लेकिन चेताया कि हादसा गंभीर भी हो सकता था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने 1989 में फिल्म भ्रष्टाचार से डेब्यू किया और खुदा गवाह, आंखें, गोपी किशन, बेवफा सनम जैसी फिल्मों में काम किया। 2000 के बाद उन्होंने टीवी में कदम रखा और 2024 में बिग बॉस 18 में नज़र आईं। जल्द ही वह जटाधारा फिल्म में दिखेंगी।