UP: विजय जुलूस निकालना MLA को पड़ा भारी, सपा विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, 500 से अधिक समर्थकों को बनाया गया आरोपी

लखनऊ। सपा विधायक इरफान सोलंकी ने चुनाव आयोग के फैसले की धज्जियां उड़ा दीं. प्रतिबंध के बावजूद विधायक ने चमनगंज में विजय जुलूस निकाला था. अब सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. सपा विधायक ने प्रतिबंध के बावजूद चमनगंज में विजय जुलूस निकाला था.
विजय जुलूस का शेयर किया वीडियो
सपा विधायक ने अपने विजय जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इरफान सोलंकी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा “एक बार फिर से आपका आशीर्वाद और विश्वास मेरे साथ रहा.” इस दौरान इरफान सोलंकी अपने समर्थकों के साथ इलाके में घूमने लगे और लोगों का अभिवादन करते हुए धन्यवाद करने लगे. भीड़ जमा होने पर पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने, जिसके बाद इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जूलूस के फुटेज के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.
सपा विधायक के साथ उनके 500 से अधिक समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
चमनगंज थाने में सपा विधायक के साथ उनके 500 से अधिक समर्थकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, 10 मार्च यानी गुरुवार को जीत के बाद सपा विधायक अपने समर्थकों के साथ निकले. दो दर्जन से अधिक वाहनों का उनका काफिला नौबस्ता गल्ला मंडी होते हुए चमनगंज पहुंचा.
बीजेपी को 255 सीटों के साथ मिला बहुमत
यूपी में 7 चरणों में हुए चुनाव की मतगणना 10 मार्च को हुई थी. चुनावी नतीजों में बीजेपी को 255 सीटों के साथ बहुमत मिला है जबकि सपा को 111 सीटें हासिल हुईं. सपा विधायक के अलावा किसी अन्य विजेता ने उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग के आदेशों का पालन करते हुए जुलूस नहीं निकाला.