छत्तीसगढ़जिलेदंतेवाडा

Video: ‘देवदूत’ बनी दंतेवाड़ा पुलिस, नहाने के दौरान महिला का पैर फिसला, नदी के तेज बहाव के बीच से महिला को ऐसे बचाया, देखिए

शिवेंदु@दंतेवाड़ा। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। एक महिला डंकनी शंकनी नदी के किनारे नहाने गई थी। तभी उसका पैर फिसल गया। और महिला पानी के तेज बहाव में बहने लगी। और 2 किलामीटर झाड़ियों में जा फंसी। सूचना पर दंतेवाड़ा कोतवाली और टीम मौके पर पहुंची। और महिला को बचाने के लिए नदी में उतर गई। और तेज बहाव के बीच फसी महिला को लाइफ जैकेट के सहारे नदी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुँचाया।

Related Articles

Back to top button