देश - विदेश

Sheena Bora Murder Case: ‘ जिंदा हैं शीना बोरा’ इंद्राणी के के दावे की सच्चाई का पता लगाने CBI ने मांगे 14 दिन

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सीबीआई की विशेष अदालत से आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के उस आवेदन पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए 14 दिन का समय मांगा है, जिसमें उनकी बेटी शीना बोरा के जीवित होने की जांच की मांग की गई थी। विशेष अदालत ने जांच एजेंसी को आज तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।

जांच की मांग वाली अपनी अर्जी पर कोई जवाब नहीं मिलने पर इंद्राणी मुखर्जी ने विशेष अदालत का रुख किया था। 49 वर्षीय आरोपी का दावा है कि वह 25 नवंबर को भायखला जेल में एक कैदी से मिली थी।

CG: नहीं खत्म होगा नवा रायपुर के किसानों का आंदोलन, मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर बुलाकर किसान प्रतिनिधियों से की मुलाकात, समाधान का दिलाया भरोसा

मुखर्जी के अनुसार, जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद भायखला जेल में बंद आशा कोरके ने दावा किया कि वह पिछले साल 21 जून को श्रीनगर में डल झील के पास शीना से मिली थी। इंद्राणी मुखर्जी के वकील ने यह भी कहा कि संबंधित महिला अपना बयान दर्ज कराने के लिए तैयार है।

शीना बोरा की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में इंद्राणी मुखर्जी के साथ तीन अन्य पर मुकदमा चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button