
सुकमा। थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत नवीन कैम्प डब्बाकोन्टा एवं पेंटापाड़ जंगल के बीच ऑपरेशन में तैनात सुरक्षाबल पर माओवादियों ने हमला कर दिया। जिसमे एक जवान शहीद हो गए। नक्सलियों के खिलाफ जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन वे जंगल की आड़ लेकर भाग गए।
सीआरपीएफ कैम्प में नक्सलियों की ओर से की गई इस फायरिंग में कोबरा 222वीं वाहिनी के प्रधान आरक्षक सुलेमान निवासी जिला पालक्काड़, केरल राज्य घायल हो गये, जिन्हें उपचार हेतु भेजी सीआरपीएफ फील्ड हॉस्पिटल लाया गया एवं फील्ड हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उपरोक्त प्रधान आरक्षक शहीद हो गये। IG ने इसकी पुष्टि भी कर दी है।