Chhattisgarh के गृहमंत्री ने ओवैसी को बताया बीजेपी का टीम-बी,कांग्रेस पर लगाये आरोपों पर दी तीख़ी प्रतिक्रिया, कहा- ओवैसी पहले खुद तय करें कि वो किस साइड में हैं


बिलासपुर । (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने (ए.आई.एम.आई.एम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार करते हुए कहां है कि पहले वे खुद तय करें वह किस साइट पर हैं इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ गृह मंत्री ने यहां तक कहा कि सब जानते हैं कि ओवैसी भारतीय जनता पार्टी के बी टीम की तरह काम करते हैं वहीं चुनाव लड़ते हैं जहां बीजेपी को फायदा पहुंचाया जा सके दरअसल छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री चंद्र साहू ने उस वक्त कहा जब उनसे पूछा गया कि आखिरकार असदुद्दीन ओवैसी कांग्रेस पर ऐसे आरोप क्यों लगा रहे हैं कि कांग्रेस बीजेपी के ऑडियोलॉजी पर काम कर रही है और मेजॉरिटी है ने हिंदुओं के वोट बैंक को टारगेट किया जा रहा है इस पर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री रामदास साहू ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए साफ कर दिया ओवैसी की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता सब जानते हैं कि ओवैसी भारतीय जनता पार्टी की टीम की तरह काम करता है और वह ओवैसी के ऐसे आरोपों से कोई इत्तेफाक नहीं रखते।
अच्छा ओवैसी की आप बात कर रहे हैं..! तो पहले वह खुद तय कर ले वह किस पार्टी के साथ हैं उसके बाद इस तरह की बातें करें उसके बारे में तो कांग्रेस जानती है कि वह बीजेपी के टीम-बी की तरह काम करते हैं और वो वहीं खड़ा होती है जहां बीजेपी को सपोर्ट करना होता है और कांग्रेस को हराना है, तो ओवैसी के मामले में तो सभी जानते हैं।
generic tadalafil 40 mg tadalafil 40
tadalafil dosage
medications without a doctor’s prescription sildenafil without doctor prescription