छत्तीसगढ़

रेलवे स्टेशन के पास कुएं में गिरा हिरण, पानी की तलाश में पहुंच गया था बस्ती में, 1 घंटे बाद निकला बाहर

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। जिले में रेलवे स्टेशन के पास कुँए में हिरण गिर गया। बताया जा रहा है कि पानी की तलाश में दो हिरण भटक कर बस्ती की ओर आ गए। और कुएं में जा गिरे। सूचना कर वन विभाग के टीम तत्काल मौके पर पहुंची। अम्बिकापुर वन परिक्षेत्र के अजिमा गांव का मामला है। 

जानकारी के मुताबिक गर्मी के दिन में अक्सर पानी की तलाश में जानवर शहर की ओर आ जा रहे है। जिले में पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं होने की वजह से जंगलों के जलस्त्रोत समय से पहले ही सूखने लगे है। इनमें पानी भरने की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यही वजह है कि जंगली जानवर पानी की तलाश में बाहर आ रहे हैं।  सूरजपुर के पिलखा पहाड़ से दो हिरण पानी की तलाश में बस्ती की ओर आ गए। जिसमे से एक सोनसाय के कुँए में गिर गया। 1 घंटे की मस्शाकत के बाद हिरण को कुएं से बाहर निकाला गया। 

Related Articles

Back to top button