शराब बुरी चीज है, जो पीएगा वो मरेगा ही’: बिहार में जहरीली शराब से 36 लोगों की मौत के बाद नीतीश कुमार का बड़ा बयान

नई दिल्ली: बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी है. इसके बावजूद जहरीली शराब पीने से हाल ही में 36 लोगों की मौत हो हुई है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि शराब एक “बुरी चीज” है और इसे पीने वाले लोग मरेंगे ही । पत्रकारों से बात करते हुए जद (यू) प्रमुख ने यह भी कहा कि जब बिहार में शराब पर प्रतिबंध नहीं था, तब भी लोग नकली शराब पीने से मरते थे। उन्होंने कहा, “लोगों को सतर्क रहना चाहिए। चूंकि यहां शराब बंदी है, इसके बावजूद नकली शराब बेचे जा रहे हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहना जरुरी हैं. शराब खराब है और इसका सेवन नहीं करना चाहिए।” नीतीश ने कहा, “पिछली बार जब लोग जहरीली शराब से मरे थे तो किसी ने कहा था कि उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए. अगर कोई शराब पीता है तो वह मर जाएगा. उदाहरण हमारे सामने है.” उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपने अधिकारियों से कहा है कि वे शराब बनाने वाले और शराब का अवैध कारोबार करने वाले लोगों को गिरफ्तार करें.