Chhattisgarh

नक्सलियों से शंकराचार्य की अपील: हथियार छोड़ें, मुख्यधारा में लौटें

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन नक्सली मारे गए। इसी बीच शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने नक्सलियों से अपील की है कि वे हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटें।

उन्होंने कहा कि नक्सलवाद पिछले कई सालों से चल रहा है, लेकिन इससे कुछ भी हासिल नहीं हुआ। जंगलों में हथियार लेकर घूमने से कोई समस्या हल नहीं होती।

राजनीति फैला रही वैमनस्यता

शंकराचार्य ने कहा कि देश में नफरत नहीं बढ़ रही, बल्कि राजनीतिक लोग इसे बढ़ा रहे हैं। लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदू होना किसी और धर्म के खिलाफ होना नहीं है। अगर देश की एकता और अखंडता को नुकसान हुआ, तो देश टूटने की कगार पर आ जाएगा।

सनातन बोर्ड की मांग पर प्रतिक्रिया

उन्होंने वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड बनाने की मांग को गलत बताया। बोले कि हम नकल नहीं करते और वक्फ बोर्ड ने कोई बड़ा काम नहीं किया, जिसकी नकल की जाए। धार्मिक मामलों पर शंकराचार्य ने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति करती है, लेकिन धर्म का असली काम नहीं करती। उन्होंने गौमाता के लिए कानून बनाने की मांग की थी, जो अब तक पूरी नहीं हुई।

पूरे प्रदेश में शराबबंदी की मांग

मध्यप्रदेश में कुछ धार्मिक स्थलों पर शराब बैन होने पर उन्होंने कहा कि क्या सिर्फ वही धार्मिक शहर हैं? हर शहर में मंदिर हैं, इसलिए पूरे प्रदेश में शराबबंदी होनी चाहिए, न कि सिर्फ कुछ जगहों पर दिखावे के लिए।

Related Articles

Back to top button