छत्तीसगढ़कबीर धाम(कवर्धा)

रानी दहरा जलप्रपात में हादसा: युवक की डूबकर मौत, 19 दोस्तों के साथ आया था घूमने

संजू गुप्ता@कवर्धा। रानी दहरा जलप्रपात में डेढ़ माह के भीतर दूसरा हादसा हुआ है। नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने 19 दोस्तों के साथ रानी दहरा आया था। घंटों की कड़ी मशक्कत कर गोताखोरों की टीम ने जलप्रपात से शव को निकाला हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेजा गया।

बता दे कि मृतक युवक सिमगा स्टील प्लांट में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था।। अगस्त महीने में डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे की डूबने से हुई थीं जिसमें जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं।

Related Articles

Back to top button