देश - विदेश

ShameFul: मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना! बेटे के शव को बोरी में भरकर 3 किलोमीटर पैदल चला पिता, पुलिस ने कहा-थाने ले आओ

कटिहार। (ShameFul) बिहार के कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां कई दिनों से लापता 13 साल के बच्चे का शव खेत से बरामद किया गया था।

बच्चे के पिता ने दो थानों की पुलिस को घटना की सूचना दी। मगर दोनों ही थानों की पुलिस लेरू और उसके परिजनों से शव लेकर थाने आने को कह चली गई।

प्लास्टिक बोरी में शव को भरकर 3 किमी पैदल चला लाचार पिता

(ShameFul) लाचार पिता प्लास्टिक की बोरी में अपने 13 साल के बेटे का शव लेकर करीब तीन किलोमीटर तक पैदल चला। तीन किलोमीटर के बाद उसे साधन मिल सका और इसके बाद वह शव लेकर थाने पहुंचा। (ShameFul) मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली इस घटना के सामने आने के बाद से पुलिस के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

26 फरवरी की घटना

घटना कटिहार जिले के कुर्सेला थाना अंतर्गत की है। 26 फरवरी को भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तीनटंगा निवासी लेरू यादव का 13 साल का बेटा हरिओम नाव से गंगा नदी पार करते समय गहरे पानी में गिर गया था।

उसे खोजने के लिए नाविकों ने पानी में सर्च आपरेशन चलाया लेकिन बेटे का कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया।

पिता ने इस घटना को लेकर गोपालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। कई दिनों तक तलाशने के बाद खेरिया में बेटे की लाश मिली। दूरदराज के रिश्तेदारों ने एक शव देखा और इसकी सूचना पिता को दी। उसके बाद लेरू यादवकुछ ग्रामीणों को साथ में लेकर गोपालपुर थाने पहुंचे।

अमानवीय व्यवहार करते हुए वहां से निकल गई पुलिस

इसकी सूचना पुलिस को देने के बाद कुर्सेला के खेरिया घाट पहुंचे और शव की पहचान की। शव कई दिनों तक पानी में रहने के कारण क्षत विक्षत हो गया था, उससे तेज दुर्गन्ध आ रही थी। उसकी शिनाख्त में भी मुश्किलें आ रही थीं, काफी प्रयास के बाद पिता ने कपड़ों से उस कंकाल नुमा शव को पहचाना।

वहीं सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर कुर्सेला तथा गोपालपुर दोनों थाने की पुलिस पहुंची, लेकिन अमानवीय व्यवहार करते हुए दोनों थानों की पुलिस बिना शव को अपने कब्जे में लिए उक्त स्थल से निकल पड़ी।

आंखों में आंसू लिए पिता किसी तरह से शव को एक बोरे में भरकर लगभग तीन किलो मीटर पैदल चला और कुर्सेला थाना पहुंचे। यहां से उन्होंने गाड़ी की और पोस्टमार्टम के लिए शव को गोपालपुर थाना लेकर गए। तब जाकर शव का पोस्ट मार्टम हो पाया।

Related Articles

Back to top button