
गुड्डू यादव@मुंगेली. जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरमपुरा में अज्ञात व्यक्ति के लाश मिलने से क्षेत्र मचा हड़कंप वही अज्ञात लाश को जिला अस्पताल के मरचूरी में रखा गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक 5 फिट एवं रंग सावला है जिले जरहागांव थाना पुलिस जांच में जुटी है।