देश - विदेश

शाहजहां शेख की बढ़ी मुश्किलें, आरोपी के तीन करीबियों को CBI ने किया गिरफ्तार

कोलकाता

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में गिरफ्तार आरोपी शाहजहां शेख अब सीबीआई की हिरासत में है. ईडी अधिकारियों पर हमले के मामले में सीबीआई आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और उसके करीबियों पर शिकंजा कस रही है. इस कड़ी में सीबीआई ने सोमवार को शाहजहां के तीन करीबियों को 7 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इन्हें ईडी अधिकारियों और सीआरपीएफ जवानों पर हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

सीबीआई ने इन तीनों को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें ईडी पर हमले के दौरान उनकी कथित प्रत्यक्ष संलिप्तता के लिए गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान सीबीआई ने कई वीडियो फुटेज के जरिए की थी. उनमें से एक जियाउद्दीन मोल्ला है, जो स्थानीय टीएमसी पंचायत प्रधान है और शाजहान का बहुत करीबी सहयोगी है. हमले के दौरान उसे भीड़ में देखा गया था. सीबीआई अब तीनों को कोर्ट में पेश करेगी और इनकी हिरासत की मांग करेगी.

Related Articles

Back to top button