बजट सत्र: शाह पेश करेंगे त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी बिल, ट्राय लैंग्वेज और वोटर लिस्ट पर चर्चा संभव

नई दिल्ली। देश की संसद में बजट सत्र का आज (बुधवार) तीसरा दिन है। आज ट्राय लैंग्वेज और वोटर लिस्ट के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह सहकारी क्षेत्र से जुड़ी ट्रेनिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी बिल पेश करेंगे। साथ ही, कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह पूरी संसद में ऑयलफील्ड अमेंडमेंट बिल पेश करेंगे।
इससे पहले मंगलवार को मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘ठोकेंगे’ वाले बयान पर सदन में हंगामा हुआ। खड़गे ने कहा था, “हम सरकार की नीतियों को ठोकने की बात कर रहे हैं।” यह बयान उपसभापति हरिवंश से बहस के दौरान आया। खड़गे के बयान पर विपक्षी और सरकार के नेताओं ने आपत्ति जताई। भाजपा नेता जेपी नड्डा ने इस भाषा को निंदनीय बताते हुए माफी की मांग की। बाद में खड़गे ने कहा कि उनका इरादा सरकार की नीतियों पर आलोचना करने का था, और उन्होंने माफी भी मांगी।
इमिग्रेशन बिल संसद में पेश: बिना वैध पासपोर्ट भारत में प्रवेश पर 5 साल की सजा
11 मार्च को सरकार ने इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल, 2025 संसद में पेश किया। इसके तहत बिना वैध पासपोर्ट भारत में प्रवेश करने पर 5 साल तक की सजा हो सकती है। इस बिल पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि यह बिल मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है और इसमें गंभीर समस्याएं हैं।
संसद के बाहर DMK का प्रदर्शन
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) और ट्राय-लैंग्वेज नीति को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया। DMK सांसद कनिमोझी और अन्य ने काले कपड़े पहनकर तमिलनाडु पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की टिप्पणी का विरोध किया। उनका कहना था कि प्रधान ने तमिलनाडु के लोगों को अपमानित किया है और माफी मांगनी चाहिए।