छत्तीसगढ़सूरजपुर

कांग्रेस की बढ़ी मुसीबत, छत्तीसगढ़ में प्रत्याशी घोषित करने के बाद विरोध में उतरे कार्यकर्ता, कह दी ये बड़ी बात

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में सरगुजा लोकसभा चुनाव के टिकट घोषणा के बाद कांग्रेस में गुटबाजी नजर आ रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शशि सिंह को टिकट मिलने का विरोध कर रहे हैं। टिकट वापसी नहीं होने पर हजारों की संख्या में इस्तीफा देने की बात भी कर रहे हैं।

सरगुजा से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी शशि सिंह ने भी कई बड़े बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की गारन्टी यानी वादा पूरा नही होने की गारन्टी। हम इस बार एक जुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं और हम जरुर जीतेंगे। राहुल गांधी तो कई हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं, मगर पीएम मोदी जनता के लिए एक किलोमीटर भी नहीं चल सकते हैं।

Related Articles

Back to top button