देश के 14 राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, छत्तीसगढ़ में लू से मजदूर की मौत

दिल्ली। देशभर में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली, राजस्थान, यूपी, एमपी सहित 14 राज्यों में हीटवेव (लू) का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 12 राज्यों में आंधी और बारिश की भी संभावना जताई गई है।

राजस्थान के 4 जिलों में आज लू का यलो अलर्ट है। 14 शहरों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर पहुंच गया। वहीं, MP के 6 जिलों में हीटवेव के आसार है। खजुराहो, नौगांव, पन्ना, सीधी में तापमान 45 डिग्री या इससे अधिक रह सकता है। 

उधर, छत्तीसगढ़ में मंगलवार को बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर पर लू से एक मजदूर की मौत हो गई। वह मिर्ची तोड़ने के लिए तेलंगाना गया था। मौसम विभाग ने 3 दिनों तक सरगुजा संभाग, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के 11 जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया है।

  हीटवेव से हाल बेहाल

  बारिश की उम्मीद इन राज्यों में

 अगले 2 दिन का मौसम पूर्वानुमान

Exit mobile version