ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

अंबिकापुर में कड़ाके की ठंड का कहर, बस-स्टैंड के पास खुले में सोए व्यक्ति की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड लगातार तेज होती जा रही है। अंबिकापुर में गुरुवार देर रात खुले में सोए एक अज्ञात व्यक्ति की ठंड से मौत हो गई। उसका शव बस-स्टैंड के पास मिला। पहचान न होने के कारण पुलिस जांच में जुटी है। शहर में न्यूनतम तापमान 5°C से भी नीचे पहुंच चुका है, जिससे सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया है।

मौसम विभाग ने सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के सात शहरों मैनपाट, अंबिकापुर, पेंड्रा, जगदलपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में पारा 10°C से नीचे पहुंच गया है। मैनपाट सबसे ज्यादा ठंडा रहा, जहां रात का तापमान 4°C तक गिर गया और ओस की बूंदें जमकर बर्फ में बदल गईं।

अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 4.9°C, पेंड्रा में 8.8°C, जगदलपुर में 8.0°C, दुर्ग में 8.2°C और राजनांदगांव में 9.5°C दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में दुर्ग 30.2°C के साथ सबसे गर्म और अंबिकापुर 4.9°C के साथ सबसे ठंडा रहा। लगातार गिरते तापमान के चलते स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने लोगों से रात में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button