छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
सेप्टिक टैंक में गिरने से 5 साल की बच्ची की मौत

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले में 5 साल की बच्ची को मौत सेप्टिक टैंक में डूबने से हो गई। मृतिका बच्ची की मां कलावती शिक्षिका हैं। जो कि FLN की ट्रेनिंग के लिए आई थी।
जानकारी के मुताबिक लखनपुर से आई शिक्षिका कलावती की 5 साल की मासूम बच्ची की सेफ्टी टैंक में डूबने से मौत हो गई। अंबिकापुर के डाइट बिल्डिंग के सेफ्टी टैंक में 5 वर्षीय बच्ची गिर गई। FLN की ट्रेनिंग के लिए आई बच्ची मां के साथ आई थी। खेलते-खेलते सेफ्टी टैंक में गिरने से उसकी मौत हो गई। गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।