खेल

INDIA को सातवां झटका… ऋषभ की शानदार पारी का अंत, अब सुंदर-अश्विन पर जिम्मेदारी

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी है. इस मुकाबले का आज (3 नवंबर) तीसरा दिन है. मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट दिया है. टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर करीब 110 रन बना लिए हैं. रविचंद्रन और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं.

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए. बता दें कि इस मुकाबले में कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए. जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 263 रन टांगे. यानी पहली पारी के आधार पर भारत को 28 रनों की लीड मिली. भारतीय टीम सीरीज पहले ही गंवा चुकी है, अब वह इस मुकाबले को जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के क्वालिफिकिशन के लिहाज से भी भारत के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है.

Related Articles

Back to top button