अहमदाबाद में सात स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, गुजरात पुलिस में हड़कंप

दिल्ली। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में सात स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। इसके अलावा गांधीनगर जिले के कलोल में भी एक स्कूल को इसी तरह की धमकी मिली है। धमकी भरे ई-मेल सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। एहतियात के तौर पर संबंधित स्कूलों में तत्काल जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अहमदाबाद में जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें जेबर स्कूल, जायडस स्कूल, महाराजा अग्रसेन स्कूल और डीएवी इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा अन्य स्कूलों को भी इसी तरह के मेल भेजे जाने की जानकारी सामने आई है। सभी स्कूलों को धमकी एक जैसे ई-मेल के जरिए दी गई है, जिससे किसी साजिश की आशंका जताई जा रही है।
धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें स्कूल परिसरों में पहुंचीं और सघन तलाशी अभियान चलाया गया। कई स्कूलों में एहतियातन छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालकर अभिभावकों को सूचना दी गई। स्कूल प्रबंधन ने भी सुरक्षा को देखते हुए कक्षाएं अस्थायी रूप से स्थगित कर दीं।
गुजरात पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी भी स्कूल परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। शुरुआती जांच में यह धमकी अफवाह या शरारत की भी हो सकती है, लेकिन पुलिस किसी तरह की लापरवाही नहीं बरत रही है। साइबर क्राइम टीम धमकी भरे ई-मेल की जांच कर रही है और मेल भेजने वाले की पहचान की कोशिश की जा रही है।





