ChhattisgarhStateNews

मेकाहारा अस्पताल के बाउंसर पर दुर्व्यवहार और वसूली के गंभीर आरोप, कर्मचारी संघ ने जताई नाराजगी

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल एक बार फिर विवादों में है। इस बार अस्पताल में तैनात ‘कॉल मी सर्विस’ कंपनी के बाउंसरों पर महिला कर्मचारियों से दुर्व्यवहार और अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने इस संबंध में अस्पताल प्रशासन को पत्र सौंपकर शिकायत की है।

संघ ने आरोप लगाया है कि कंपनी के लगभग 30% कर्मचारी फर्जी उपस्थिति दर्ज कराकर राज्य सरकार को करोड़ों रुपए की चपत पहुंचा रहे हैं। संघ के सलाहकार ओपी शर्मा ने बताया कि ठेका मिलने के बाद कंपनी संचालन की जिम्मेदारी दूसरे सुपरवाइजर और बाउंसर्स को सौंप देती है, जो कर्मचारियों की उपस्थिति में हेराफेरी कर रहे हैं।

गार्ड रूम बना शराब सेवन का अड्डा

पत्र में यह भी दावा किया गया है कि मेकाहारा का गार्ड रूम अब शराब सेवन का अड्डा बन गया है। जब कोई कर्मचारी इसका विरोध करता है, तो उन पर कथित बाउंसर और कंपनी के लोग हमला कर देते हैं। हाल ही में पत्रकारों से मारपीट की घटना ने भी इस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वसूली के आरोप, कार्रवाई की मांग

संघ ने यह भी आरोप लगाया कि कोविड काल के दौरान सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति के नाम पर 40-40 हजार रुपये और यूनिफॉर्म के नाम पर 10-10 हजार रुपये की अवैध वसूली की गई। यह वसूली केवल मेकाहारा तक सीमित नहीं है, बल्कि एम्स, जिला अस्पताल पंडरी और दाऊद कल्याण हॉस्पिटल सहित कई सरकारी संस्थानों में भी की जा रही है।

पढ़े कर्मचारियों के शिकायत की कॉपी

Related Articles

Back to top button