कांकेर (उत्तर बस्तर)
Kanker: अंजली हत्या कांड में नेताओं की एंट्री, पूर्व विधायक एवं आम आदमी पार्टी के नेता कार्यकर्ता संग थाने के सामने किया प्रदर्शन

देबाशीष बिस्वास @पखांजुर। (Kanker) अंजली हत्या कांड में अब राजनैतिक मोड़ ले लिया है। आज अंजलि हत्या कांड के आरोपी को पकड़ने के मांग को लेकर पूर्व विधायक भोजराज नाग एवं आम आदमी पार्टी के कोयलीबेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष नीरज रॉय अपने कार्यकर्ताओं के साथ अंजलि की पुत्री सुश्मिता व्यापारी के साथ पखांजुर थाने के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में बैठे हैं।
(Kanker) बता दे की अंजलि की हत्या पिछले माह के 7 तारीख को हुई थी। (Kanker) एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही।