सप्ताह की धमाकेदार शुरुआत: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल, बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर चमके

दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 27 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की। शुरुआती सुस्ती के बाद आई तेज खरीदारी से सेंसेक्स 458 अंक उछलकर 84,670.47 और निफ्टी 141 अंकों की बढ़त के साथ 25,936.75 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर हरे निशान पर रहे। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे अधिक तेजी दर्ज हुई, जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफोसिस में हल्की गिरावट रही।
बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर आज बाजार के चमकते सितारे रहे। HDFC बैंक, ICICI बैंक और SBI जैसे दिग्गज शेयरों में करीब 2% की बढ़त देखी गई। हालांकि FMCG सेक्टर में मामूली कमजोरी रही, लेकिन समग्र रूप से बाजार का मूड सकारात्मक बना रहा।
विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों ने भी भारतीय मार्केट को मजबूती दी। कोरिया का कोस्पी 2.27%, जापान का निक्केई 2.10% और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.04% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। अमेरिकी बाजारों में भी डाउ जोन्स, नैस्डैक और S&P 500 में 1% से अधिक की तेजी दर्ज की गई।
निवेशकों की वापसी ने बाजार को अतिरिक्त बल दिया। 24 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 621.51 करोड़ और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 173.13 करोड़ के शेयर खरीदे। भले ही अक्टूबर में FIIs ने 244 करोड़ के शेयर बेचे हों, लेकिन DIIs की 33,989 करोड़ की नेट खरीदारी से बाजार स्थिर बना हुआ है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ग्लोबल बाजारों की मजबूती और घरेलू निवेशकों की खरीदारी से बाजार में तेजी बनी रह सकती है, हालांकि निकट भविष्य में शॉर्ट टर्म मुनाफा बुकिंग देखने को मिल सकती है।



