छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
इस जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारी हुई पूरी

शिव शंकर साहनी@सरगुजा. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन का समय समाप्त हो गया है। सरगुजा लोकसभा में तीन जिले बलरामपुर, सूरजपुर सहित सरगुजा शामिल है। इस लोकसभा चुनाव में कुल 1,80,2941 मतदाता है। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए लोकसभा चुनाव के दौरान 1 आरओ और 8 एआरओ बनाए गए हैं। वही पर्याप्त मात्रा में ईवीएम मशीन जिले में मौजूद है। जहाँ 5 फरवरी से 14 फरवरी तक ईवीएम मशीन की चेकिंग राजनीतिक पार्टियों के साथ की जा रही है। इधर सरगुजा कलेक्टर ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।