ChhattisgarhStateNews

रेलवे के सीनियर इंजीनियर को ट्रक ने रौंदा, मौत

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में रेलवे के सीनियर इंजीनियर चंद्रशेखर मानिक (60) की मौत हो गई। हादसा पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के जंजगिरी मोड़, चरोदा में हुआ।

सोमवार दोपहर करीब 3 बजे, चंद्रशेखर मानिक अपनी बाइक से सर्विस लेन से होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चंद्रशेखर गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।

चेहरे, सिर और पैर में गंभीर चोटें

हादसे में उन्हें चेहरे, सिर और पैरों में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हाईवे पेट्रोलिंग टीम के ट्रैफिक सिपाही तुरंत पहुंचे और उन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला ले गए। लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि ट्रक का ड्राइवर हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तत्परता से कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया गया। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button