छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता,कांग्रेस को मजबूत करने की बनी रणनीति, विधानसभा टिकट के दावेदारों को दी नसीहत

मनीष@बिलासपुर। बिलासपुर प्रवास पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया का जोरदार स्वागत हुआ। नगरी प्रशासन मंत्री शिव डेहरिया, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की मौजूदगी में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बिलासपुर के पांचों विधानसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई। इस वक्त बिलासपुर विधानसभा ही कांग्रेस के पास है। जबकि कोटा, मस्तूरी, बिल्हा और बेलतरा की सीट गैर कांग्रेसियों के कब्जे में हैं। जिला कांग्रेस भवन में महत्वपूर्ण बैठक की गई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं को मौका दिया। विधानसभा टिकट के दावेदारों को नसीहत दी। बिलासपुर में कांग्रेस को मजबूत करने की रणनीति बनी। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने वरिष्ठ नेताओं को समझाईश दी है।

Related Articles

Back to top button