देश - विदेश

National: ‘भगवान गोवा का भला करें’…. महिलाओं को 5 हजार रुपए देने के वादे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने TMC पर कसा तंज

नई दिल्ली। (National) तृणमूल कांग्रेस (TMC)  ने गोवा में महिलाओं के लिए गृह लक्ष्मी योजना के तहत हर घर की एक महिला को पांच हजार रुपए देने का वादा किया है। टीएसमसी के इस वादे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने निशाना साधते हुए कहा कि गोवा का भला करें भगवान..

इस घोषणा पर चुनाव प्रभारी चिदंबरम ने टीएमसी पर तंज कसते हुए रविवार को एक ट्वीट में कहा कि यहां गणित को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार का देना चाहिए। गोवा में 3.5 लाख घरों में एक महिला को 5000 रुपये प्रति माह 175 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यानी 2100 करोड़ रुपये सालाना।

Durg: 15 साल की नाबालिग से रेप, शिकायत लेकर थाने पहुंचे परिजन, नहीं दर्ज की गई FIR, तो परिजन ने जमकर मंचाया हंगामा, उच्चअधिकारियों ने आरोपी के जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

यह गोवा राज्य के लिए एक छोटी राशि है। मार्च 2020 तक गोवा पर 23,473 करोड़ रुपए  का बकाया कर्ज है। भगवान गोवा की रक्षा करें ? या यह कहना चाहिए कि भगवान गोवा को बचाए..

बता दें कि टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने शनिवार को कहा कि गृह लक्ष्मी नाम की योजना के तहत गोवा  में उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद, मुद्रास्फीति का मुकाबला करने के लिए गारंटीकृत आय समर्थन के रूप में प्रति माह हर घर की एक महिला को 5,000 रुपये हस्तांतरित किए जाएंगे।

गोवा में 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी टीएमसी

बता दें कि  टीएमसी ने घोषणा की है कि वह अगले साल की शुरुआत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Related Articles

Back to top button