कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महंत रामसुंदर दास ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, दक्षिण विधानसभा से बनाए गए थे प्रत्याशी 

रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महंत रामसुंदर दास ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है।हाल में ही कांग्रेस ने दक्षिण विधानसभा से प्रत्याशी बनाए गए थे। जिसमें उनको हार मिली थी ।वर्तमान में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष, और दो बार विधायक रह चुके हैं ।

उन्होंने त्याग पत्र देते हुए लिखा कि वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बहुत ही विश्वास करके मुझे रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा का प्रत्याशी बनाया। सभी कार्यकर्ताओं के मनसा वाचा कर्मणा कार्य किए। मगर परिणाम आशा के अनुरूप नहीं रहा और प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से इस सीट पर पराजय हुई। इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे रहा हूं। कृपया स्वीकार करने का कष्ट करें।

Exit mobile version