
रायपुर. भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के पिता श्यामजी पांडेय का निधन हो गया..उन्होंने 92 वर्ष के उम्र में अंतिम सांस ली…बताया जा रहा है कि लंबे समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था..जिसके बाद उन्हें सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया..जहां उनका निधन हो गया..उनके निधन की सूचना मिलते ही बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गई है..बीजेपी नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.