रायपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता इकबाल अहमद रिजवी का निधन हो गया है. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. जिसके बाद से उनका राजधानी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
इक़बाल अहमद रिजवी के भतीजे फराज अहमद रिजवी ने इसकी जानकारी दी। वरिष्ठ नेता इक़बाल अहमद रायपुर के डिप्टी मेयर भी रहे। वे रायपुर जिले के कांग्रेस पार्टी के सबसे लम्बे समय तक अध्यक्ष भी रहे। छत्तीसगढ़ में पहले मुख्यमंत्री अजित जोगी के कार्यकाल में वे अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य रहे। बाद में वे अजित जोगी द्वारा गठित पार्टी JCC में शामिल हो गए। जोगी के निधन के बाद वे फिर से कांग्रेस पार्टी में आ गए थे।