सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वो अपने दोस्तों के साथ मुहाड़ी फॉल में पिकनिक मानने पहुंचा था. यहां सेल्फी ले रहा था. तभी उसका पैर फिसला और वो 800 फीट गहरी खाई में गिर गया. मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद 12 घंटे बाद उसका शव बरामद किया.
जानकारी के मुताबिक इंदौर के खजराना इलाके का रहने वाला मोहिम अपने दोस्तों के साथ खुडैल थाना क्षेत्र के मुहाड़ी फॉल में पिकनिक मानने पहुंचा था. यहां वो दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहा था. तभी उसका पैर फिसला और वो 800 फीट गहरी खाई में गिर गया. इलाके में मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत होने के कारण पुलिस को काफी देर में सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद 12 घंटे बाद लाश बरामद की.
इस दर्दनाक घटना को लेकर खुडैल थाना के उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिसोदिया ने बताया कि युवक अपने साथियों संग पिकनिक स्पॉट पर पहुंचा था और सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से वो खाई में गिर गया था. रेस्क्यू कर शव को निकाल गया है. पिकनिक स्पॉट पर इस तरह के हादसे कई बार हो चुके हैं.