Ambikapur: आखिर ऐसा क्या हुआ कि खाद्यमंत्री को पैदल नदी पार कर जाना पड़ा बोड़ाझरिया, देखें वीडियो

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  अमरजीत भगत अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान सीतापुर जनपद क्षेत्र के दौरे पर निकले। इस दौरान मंत्री भगत हाथी प्रभावित लोगों से मिलने के लिए ढोढ़ागांव (बोड़ाझरिया) के लिए प्रस्थान किये।

(Ambikapur) दुर्गम तथा पहुंचविहीन गांव ढोढ़ागांव जाने के लिए मंत्री ने प्रशासनिक अमले के साथ पैदल मैनी नदी को पार किया।  सभी हल्की बारिश में उबड़-खाबड़ पगडंडी के रास्ते से 2 किमी पैदल चलकर गांव पहुंचे।

Raipur: स्वास्थ्य मंत्री के दिल्ली प्रवास को लेकर सामने आया सीएम का बयान, बोले- यहां कुर्सी की कोई लड़ाई नहीं

(Ambikapur) यह दौरा मंत्री भगत के अपने क्षेत्र के लोगों के प्रति संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है। गांव में हाथी प्रभावित  मंगला के शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने तत्काल डीएफओ को निर्देशित कर नियमान्तर्गत सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

Exit mobile version