छत्तीसगढ़
ANM की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, लाखों रुपए का लगाया चूना

राजनांदगांव। राजधानी के मेकाहारा में एनएम की नौकरी लगाने के नाम पर युवक से लाखों रुपए की ठगी हुई है। जिसकी शिकायत युवक ने चिखली थाने में की है। पुलिस ने 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। प्रार्थी ने अपनी शिकायत में बताया कि मेरी पत्नी ने एएनएम का कोर्स की है। साल 2023 में बंसतपुर निवासी शशिकांत देवांगन ने मेकाहारा में उच्च पदों पर बैठे लोगों से अच्छे संपर्क होने की बात कहीं। उसके झांसे में आकर मैंने कई किस्तों में उसे रुपए दिए। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी मेरी पत्नी की नौकरी नहीं लगी। जब मैंने पैसे लौटाने की बात कही तो उसने टालमटोल करना शुरू कर दिया। इसी बीच मेरी पत्नी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गई, जिसके इलाज के लिए मुझे पैसों की जरूरत पड़ी। कई दफा मांगने के बाद भी उसने पैसे नहीं लौटाया.. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।