सुकमा
Sukama: फिर जवान ने की आत्महत्या, नक्सलियों को घेरने की थी तैयारी, तभी AK-47 से जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

सुकमा। (Sukama) छत्तीसगढ़ में जवानों के आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब खबर सुकमा जिले से आ रही है जहां नक्सल ऑपरेशन पर निकले जवान ने खुद को गोली मार ली। इस घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई।
(Sukama) जानकारी के मुताबिक मृतक जवान का नाम हरजीत सिंह। जो कि पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है। सुकमा के तेमलवाड़ा कैंप से कोबरा की 206वीं बटालियन कोयलमेटा पहाड़ी पर नक्सल आपरेशन पर निकली हुई थी। (Sukama) कोबरा बटालियन वहां एंबुस लगाने की प्लानिंग में थे।
इस दौरान हरजीत सिंह ने अपने AK-47 राइफल को गले में सटाकर गोली मार ली। जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। जवान शव को लेकर कैंप में लौट रहे हैं, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को गृह ग्राम भेजने की तैयारी की जायेगी।