राजनीति

Marwahi By Election: कोरोना जागरूकता, सोशल डिस्टेंसिंग..मुंह पर मास्क…कुछ इस तरह वोट देने पहुंचे ग्रामीण …देखिए ये Video

पेंड्रा। (Marwahi By Election) मरवाही सीट के लिए उपचुनाव जारी है। इसी बीच ग्राम सेंवरा के मतदान केंद्र की एक तस्वीर सामने आ रही है. जहां कोरोना महामारी के समय लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह दिख रहा है. वहीं मतदाताओं को लुभाने के लिए मतदान केंद्र को गुलाबी टेंट और गुब्बारों से सजाया गया है. ग्रामीण कोरोना से महामारी से बच सके.

(Marwahi By Election) इसके भी पूरे इंतजाम केंद्र में हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, एक और महिला और दूसरी और पुरूषों को क्रमबद्ध खड़ा किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकें इसके लिए 1 मीटर की दूरी पर गोलाकार घेरा बनाया गया है. (Marwahi By Election) मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाइन में खड़े हैं.

Raipur: समाज की मूल धारा में लौटे भगवती और तिलक साहू, 50 से अधिक पदाधिकारियों ने भी दिया समर्थन

बता दें कि मरवाही सीट पर सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा. 20 सालों में पहली बार जोगी परिवार चुनाव से बाहर है. बीजेपी के डॉ. गंभीर सिंह और कांग्रेस के डॉ केके ध्रुव के बीच कांटे की टक्कर है. जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने के बाद जोगी परिवार खुलकर बीजेपी को अपना समर्थन दे रहा है.

AIRSTRIKE: आतंकियों का अंत, 50 खूंखारों पर आसमान से गिरे बम, हो गए टुकड़े-टुकड़े

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button