Korea news: देखिए बारिश में जमींदोज हुआ प्रदेश का सबसे पुराना महाविद्यालय…..Video

संजय गुप्ता@कोरिया। (Korea news) प्रदेश का दूसरा सबसे पुराना चिरमिरी का शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय की एक तरफ का हिस्सा भारी बारिश में पूरी तरह से धाराशायी हो गया है। महाविद्यालय का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह से चौपट हो गया है। जैसे ही इसकी सूचना आसपास के लोगों को मिली कॉलेज के पास भीड़ इकट्ठी हो गई। लाहिड़ी महाविद्यालय की स्थापना 1953 में हुई थी। इसे प्रदेश का दूसरे सबसे पुराने कॉलेज का तमगा हासिल है।

PM Modi की ‘मन की बात’, कोरोना से लेकर खिलौने तक की चर्चा, जानिए संबोधन से जुड़ी प्रमुख बातें

(Korea news) 66 एकड़ भूमि में इस कॉलेज का निर्माण हुआ 15 विषयों की कक्षाएं इस कॉलेज में संचालित होती है। कॉलेज के कुछ हिस्से का निर्माण महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा कराया गया था। लेकिन बाकी के हिस्से अभी भी पुराने थे। जो कि पूरी तरह से जर्जर हो चुके थे। (Korea news) मगर प्रदेश का दूसरा सबसे पुराना महाविद्यालय भारी बारिश की भेंट चढ़ गया। यह तो अच्छा रहा कि कॉलेज बंद है, नहीं तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी।

 

Korea news: देखिए बारिश से कैसे जमींदोज हो गया प्रदेश का सबसे पुराना महाविद्यालय…..Video

Korea news: देखिए बारिश में जमींदोज हुआ प्रदेश का सबसे पुराना महाविद्यालय…..Video

Exit mobile version