छत्तीसगढ़जिले

नागरिकों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, कलेक्टर ऑफिस के पास काटे जा रहे पेड़ों को कफन ओढ़ाकर किया विरोध

बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के  नागरिकों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है। कलेक्टर ऑफिस के पास काटे जा रहे पेड़ों को कफन ओढ़ाकर विरोध दर्ज किया। नए कंपोजिट भवन के लिए 12 पेड़ काटे गए।  अन्य पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर बचाने की अपील की गई।

पेंड्रा के समाज सेवियों ने गुरुकुल की हरियाली को नहीं मिटाने की अपील की। SDM की त्रुटिपूर्ण अनुमति से पेड़ काटे जा रहे हैं। पुराने समय इसी जगह प्राकृतिक वातावरण के बीच टीवी बीमारी का इलाज किया जाता था।  गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर इसी स्थान में  अपनी पत्नी बीनू का इलाज कराने पहुंचे थे। जिला अस्पताल के आसपास इस स्थान को टैगोर के नाम पर  सेनेटोरियम और साधु हाल के नाम से भी जाना जाता है।

Related Articles

Back to top button