छत्तीसगढ़

‌BiG Breaking: इन जिलों के कलेक्टर का तबादला, छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए कई कलेक्टर और IAS अधिकारी, देखिए सूची

 ‌

रायपुर। (‌BiG Breaking) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कई जिलो के कलेक्टर्स का तबादला हुआ है. साथ ही कई IAS अधिकारियो का ट्रांसफर किया गया गया है. राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश से 29 IAS को इधर से उधर किया गया है, अब रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन को नए डीपीआर की जिम्मेदारी दी गई. सौरभ कुमार राजधानी के नए कलेक्टर होंगे. वहीं राजनांदगांव कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा (Rajnandgaon Collector Topeshwar Verma) को खाद्य विभाग के साथ परिवहन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब राजनांदगांव जिले के नए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा होंगे.

CamScanner-04-11-2021-20.31.231

Related Articles

Back to top button